
नोकरी के बदले जमीन मामले में आज होगी लालू से पूछताछ, कल हुई थी राबड़ी देवी व तेजप्रताप यादव से पूछताछ
RNE Network
रेलवे में नोकरी के बदले जमीन घोटाले के एक मामले में आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से ईडी पूछताछ करेगी। ये घोटाले का मामला उस समय का है जब लालू यादव देश के रेल मंत्री थे और उनके साथ उनके परिवार के सदस्यों पर नोकरी के बदले जमीन लेने का आरोप लगा था। उसी की जांच चल रही है।नोकरी के बदले जमीन के इस मामले में लालू की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, लालू के बेटे विधायक तेजप्रताप यादव से ईडी ने कल पूछताछ की थी। आज इस मामले में लालू यादव से पूछताछ की जायेगी।