Skip to main content

राजस्थान के 10 जिलों में शुभारंभ, गरीब महिलाओं को मिलेगा लाभ

RNE, BIKANER.

भारत-सरकार के 18 राज्यों के 100 समुदाय संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों (CMTC) का शुभारंभ माननीय केन्द्रिय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वर्चुअल भैरून्दा, जिला सीहोर, मध्यप्रदेश में किया गया।

इसी क्रम में राजस्थान के 10 जिलों में भी CMTC का शुभारम्भ हुआ जिसमें बीकानेर जिले के राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् के केपेसिटी बिल्डिंग वर्टीकल के तहत तिरंगा कलस्टर लेवल फेडरेशन द्वारा संचालित होने वाले सेन्टर का शुभारम्भ अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्, बीकानेर दिलीप कुमार, सरपंच ग्राम पंचायत रिडमलसर रामदयाल गोदारा के करकमलों से जिला परियोजना प्रबन्धक हरिराम चौहान, जिला प्रबन्धक मणिशंकर हर्ष, जिला लेखाकार देवेन्द्र शेखावत और गजेन्द्र सिंह राठौड़, रामरतन कन्नौल, सुनीता शेखावत और फेडरेशन के अध्यक्ष विमला देवी व कोषाध्यक्ष जन्नत की उपस्थिति में गंगानगर सर्किल के पास पुराने DRDA भवन की बिल्डिंग में भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि द्वारा सम्बोधन में कहा गया कि राजीविका के द्वारा ग्रामीण उत्थान की दिशा में CMTC  एक सराहनीय कदम है। इससे गरीब महिलाओं को लाभ होगा। सरपंच द्वारा ब्स्थ् की महिलाओं को नवाचार युक्त कार्य करने बाबत प्रेषित किया गया। जिला परियोजना प्रबन्धक द्वारा CMTC के उद्देश्यों एवं आगामी कार्य योजना का विवरण प्रस्तुत किया गया।

केन्द्र सरकार व राज्य सरकार का ग्रामीण महिलाओं के समस्त सुविधायुक्त प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कर जिले की 85 हजार महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण आजीविका सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है। महिलाओं को अन्य जिलें में जाकर प्रशिक्षण लेने की आवश्यक्ता नहीं रहेगी। भैरून्दा(एम पी) में आयोजित मुख्य कार्यक्रम को वर्चूअल माध्यम से सभी महिलाओं द्वारा देखा गया।