नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने सभी विधायकों को सूचना भेजी, 31 से शुरू हो रहा विधानसभा का बजट सत्र
RNE Network
विधानसभा के 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले विपक्ष की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। बैठक 30 जनवरी को विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में होगी। इसके लिए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने सभी कांग्रेस विधायकों को सूचना भेजी है।
जनता से जुड़े 5 टॉप फाइव मुद्दे कौनसे होंगे, इसको लेकर विधायकों से फीडबैक लिया जायेगा। 3 संभाग और 9 जिलों को खत्म किये जाने को लेकर कांग्रेस हमलावर है। इसके अलावा अंग्रेजी माध्यम की स्कूलों की समीक्षा को लेकर कांग्रेस आरोप लगा रही है कि इन्हें सरकार बंद करने की तैयारी कर रही है।
इन दोनों बड़े मुद्धों के साथ ही पेपरलीक, एसआई भर्ती, पिछली सरकार की योजनाओं को बंद करने और बाहर पढ़ने के लिए जाने वाले छात्रों की स्कॉलरशिप बंद करने जैसे कई मुद्धों पर चर्चा होगी।