Skip to main content

लंदन की हाईकोर्ट ने 10 वीं बार खारिज की नीरव की जमानत

RNE Network.

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। किंग्स बेंच डिवीजन, लंदन स्थित हाईकोर्ट ऑफ जस्टिस ने नीरव मोदी की 10 वीं बार जमानत याचिका खारिज कर दी है।


यह याचिका उन्होंने लंबी अवधि से जेल में बंद रहने और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए दायर की थी। हालांकि विस्तृत आदेश आने में समय लगेगा, लेकिन भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के सूत्रों ने लंदन से पुष्टि की है कि अदालत ने नीरव मोदी की याचिका में दी गई दलीलों को खारिज कर दिया है।