Skip to main content

आलमगीर ने CM चंपई सोरेन को सौंपा इस्तीफा, ED ने किया था गिरफ्तार

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

दो दिन पहले गिरफ्तार हुए झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री व कांग्रेस नेता आलमगीर ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। दो दिन पहले ईडी ने उनको पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया था। उन पर ईडी ने जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया था।

ईडी ने उनको एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। उस मामले में आलमगीर के पीएस के एक कर्मचारी के पास से करोड़ों रुपये बरामद हुए थे। तब ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था और पूछताछ का समन मंत्री आलमगीर को भी भेजा था। दो दिन पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।