Skip to main content

मंत्रियों ने 800 फैसलों का रिव्यू किया, आज मंत्रियों की समिति की आखिरी बैठक

RNE NETWORK

पिछली कांग्रेस सरकार की तरफ से अपने कार्यकाल के अंतिम 6 महीनों में लिए गए फैसलों को राज्य सरकार बदलने की तैयारी कर रही है। गहलोत राज के फैसलों के रिव्यू का काम लगभग पूरा हो चुका है।


इन फैसलों की समीक्षा के लिए बनी कैबिनेट सब कमेटी ने करीब 800 फैसलों का रिव्यू किया है। इसे लेकर मंगलवार को बैठक हुई और आज आखिरी बैठक होगी। इसके बाद कमेटी इसी सप्ताह अपनी रिपोर्ट सीएम भजनलाल शर्मा को सौंप देगी। समझा जा रहा है कि जमीन व माइंस आवंटन को लेकर महंगी दरों में हुए सौदे को लेकर कमेटी उन्हें बदलने पर रिपोर्ट दे सकती है।


खींवसर बोले, नियमों की धज्जियां उड़ाई

कैबिनेट सब कमेटी ने मंगलवार को 10 विभागों के मामलों की पड़ताल की। रिव्यू कमेटी के संयोजक स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में आखिरी समय में जो फैसले किये गए , उनमें नियम कायदों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। विभिन्न संस्थाओं को जमीनों की बंदरबांट की गई।


स्वास्थ्य का अचानक बजट बढ़ा

बैठक के बाद मंत्री सुमित गौदारा व मंजू बाघमार ने कहा कि कमेटी ने चिकित्सा एवं वित्त विभाग से जुड़े कई प्रकरणों की रिव्यू की। मेडिकल का 400 करोड़ से अचानक बजट 600 करोड़ कर दिया गया।