Skip to main content

Blackout कल : युद्ध वाले सायरन बजेंगे, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर सहित 28 शहरों में कल ब्लैकआउट

  • सायरन बजेगा, राजस्थान के 28 शहर अंधेरे में डूबेंगे, जानिए आपको क्या करना है
  • MockDrill : आपातस्थिति के तैयारी, संदिग्धों पर नजर, लोगों को सुरक्षित रहने की जानकारी देंगे

RNE Bikaner.

पहलगाम हमले के बाद उपजे तनाव के बीच भारत में युद्धस्तर की तैयारी हो रही है। आम लोगों को आपातकाल में संभालने-सुरक्षित रहने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके लिए बकायदा मोकड्रिल हो रही है। राजस्थान में 28 शहरों में कल यानि 07 मई को MockDrill होगी। बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर सहित 28 शहरों में Blackout होगा। युद्ध वाले सायरन बजेंगे। यह सुरक्षा एजेंसियों, व्यवस्थाओं की परख के साथ ही आम लोगों के लिए ट्रेनिंग होगी।

क्या होगा :

गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद राजस्थान में भी युद्ध के दौरान होने वाले हमले से बचने के लिए कल 7 मई को मॉक ड्रिल होगी। इसमें सायरन बजते ही आधे घंटे के लिए सभी 28 शहर अंधेरे में डूब जाएंगे। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना होगा।

इन शहरों में होगी मॉक ड्रिल :

कोटा, रावतभाटा (चित्तौड़गढ़), अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल (बीकानेर),सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर), आबूरोड (सिरोही), नसीराबाद (अजमेर), भिवाड़ी, फुलेरा (जयपुर), नागौर, जालोर, ब्यावर, लालगढ़ (श्रीगंगानगर), सवाई माधोपुर,पाली और भीलवाड़ा।

नाल का यह खंडहर नागरिक सुरक्षा चौकी है :

बीकानेर के नाल गांव में टूटी चारदीवारी के बीच पुराने जीर्ण-शीर्ण कमरे वाली यह जगह सामान्य नहीं है बल्कि यह एक नागरिक सुरक्षा चौकी है जिसे सिविल डिफेंस पोस्ट भी कहते हैं। यहां एक बड़ा सायरन लगा है जो पिछले कई सालों से नहीं चला। माना जा रहा है की वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद इस सायरन का उपयोग नहीं हुआ है। बीकानेर शहर सहित जिले में 10 जगह एसी चौकियाँ हैं।

पिछले दो दिनों से एक-एककर इन सभी चौकियों की सार-संभाल हो रही है। सायरन के टूटे उपकरण सुधारने की कोशिश हो रही है। बीकानेर जिले में एसी सभी चौकियों को एक्टिव करने के प्रयास हो रहे हैं। जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि ने सिविल डिफेंस के सिस्टम का मुआयना किया। व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द करने के निर्देश दिये।

मुख्य सचिव ने मॉक ड्रिल की तैयारियों पर बात की :

मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में राज्य के समस्त संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। सचिवालय में आयोजित बैठक में बुधवार, 7 मई को प्रस्तावित मॉक ड्रिल एवं ब्लैक आउट हेतु संबंधित जिलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सभी संचार माध्यमों एवं सायरनो को तुरंत दुरुस्त किया जाकर संचार प्रणाली का सुदृढीकरण सुनिश्चित किया जाए।


बैठक में गृह एवं आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा, जल संसाधन एवं पीएचईडी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व स्वायत्त शासन विभागों के प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभागों के शासन सचिव, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, पुलिस महानिदेशक राजस्थान, महानिदेशक इन्टेलिजेन्स, महानिदेशक गृह रक्षा, प्रबंध निदेशक, जयपुर, अजमेर एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़, प्रबंधक, उ.प. रेलवे जयपुर, कमाण्डेंट, राज्य आपदा प्रतिसाद दल, ग्रुप कैप्टन, एयर फोर्स स्टेशन, महाप्रबंधक, भारत संचार निगम लिमिटेड, कमाण्डेंट छठी बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, एनसीसी निदेशक, जयपुर एयरपोर्ट निदेशक इत्यादि अधिकारीगण उपस्थित थे। सभी अधिकारीगण ने बैठक में आपसी समन्वय से मॉक ड्रिल संपन्न करने हेतु प्रतिबद्धता जाहिर की।