वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.0 का बजट पेश कर सकती है
** 21 जुलाई को होगी सर्वदलीय बैठक
** संतुलित बजट देने का हो रहा प्रयास
RNE, National Bureau
अठाहरवीं लोकसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से आरम्भ हो सकता है । इसी सत्र में केंद्र सरकार पहले दिन बजट पेश करेगी जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। इस बार भाजपा के पास अपना बहुमत नहीं है, एनडीए की सरकार है इसलिए बजट को संतुलित बनाने का प्रयास हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इससे ठीक अगले दिन संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो सकती है। मानसून सत्र के 22 जुलाई से 9 अगस्त तक चलने की संभावना है।
मानसून सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर सकती है। इस बार के बजट में चुनोती, साहसिक पहल और राजकोषीय विवेक के बीच संतुलन बनाने की है।
मोदी तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बने हैं। हाल ही में भारत के कॉरपरेट क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने बैठक के दौरान वित्त मंत्री के साथ व्यक्तियों पर आयकर का बोझ कम करने, पूंजीगत व्यय बढ़ाने और खाद्य मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के उपायों को लागू करने की वकालत की थी। उसी की छाया शायद इस बार के बजट में दिख सकती है।