
फरवरी में 140 लाख से ज्यादा लोगों ने की हवाई यात्रा, इनमें सबसे बड़ी भागीदारी इंडिगो की रही, एयर इंडिया दूसरे नम्बर पर
RNE Network
भारत मे हवाई सेवाओं का विस्तार होने के बाद हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो गया है। समय की बचत व सुविधा के लिए इस परिवहन सेवा का अधिक उपयोग होने लग गया है।भारत मे घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या फरवरी में सालाना आधार पर 11.04 प्रतिशत बढ़कर 140.44 लाख हो गई है। नगर विमानन महानिदेशालय ( डीजीसीए ) के मासिक यातायात आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2024 में घरेलू यात्रियों की संख्या 126.48 लाख थी। सामीक्षाधीन महीने में इंडिगो ने कुल 89.40 लाख यात्रियों की आवाजाही सुनिश्चित की और उसकी बाजार हिस्सेदारी 63.7 प्रतिशत रही।
एयर इंडिया समूह 38.30 लाख यात्रियों के साथ दूसरे स्थान पर रहा और उसकी बाजार हिस्सेदारी 27.3 प्रतिशत रही। आंकड़ों के अनुसार सामीक्षाधीन माह में दो अन्य प्रमुख विमानन कम्पनियों स्पाइसजेट और अकासा एयर ने क्रमशः 6.59 लाख व 4.54 लाख यात्रियों की आवाजाही सुनिश्चित की।