पर्वतारोहियों को थैलियों में भरकर लाना होगा मल
आरएनई, नेशनल ब्यूरो।
जी हां यह कोई मजाक नहीं बिल्कुल सच है कि अब पर्वतारोही एवरेस्ट पर खुले में शौच नहीं कर सकेंगे उनको शौच (मल) के लिए थैलियां खरीदनी अनिवार्य होगी। यह फैसला पासंग ग्रामपालिका ने सुनाया है पालिका चैयरमेन निंगमा शेरपा ने कहा कि “हमारे पर्वतों से बदबू आने लगी थी” । इन थैलियों में पर्वतारोहियों को अपना मल भरकर लाना होगा। इसमें ऐसे केमिकल और पाउडर है जो मल को ठोस और एक हद तक ऐसा बना देते है कि बदबू नहीं आती है। इसके साथ ही पर्वतारोहियों के बैस कैम्प लौटने पर थैलियों के इस्तेमाल की जांच भी की जाएगी।