
नीट पीजी 2025 की परीक्षा इस बार 15 जून को आयोजित होगी, परीक्षा दो शिफ्टों में कम्प्यूटर आधारित टेस्ट मोड पर होगी
RNE Network
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने नीट पीजी 2025 की परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। नीट पीजी 2025 की यह परीक्षा 15 जून 2025 को दो शिफ्टों में कम्प्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी।एनबीईएमएस ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि यह परीक्षा 15 जून को कम्प्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर होगी। इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई है कि नीट 2025 के लिए सूचना बुलेटिन जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा। जिसमें आवेदन तिथि, शुल्क, पात्रता, परीक्षा पैटर्न और अन्य महत्त्वपूर्ण विवरण होंगे। इस बुलेटिन में सभी प्रकार की जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मापदंड, परीक्षा का स्वरूप, पाठ्यक्रम आदि के बारे में विस्तार से बताया जायेगा।
इन सीटों पर मिलेगा प्रवेश:
नीट पीजी 2025 परीक्षा अखिल भारतीय कोटा, राज्य कोटा, डीम्ड/ केंद्रीय विश्वविद्यालयों और निजी कॉलेजों सहित विभिन्न संस्थानों में 12690 मास्टर ऑफ सर्जरी, 24360 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और 922 पीजी डिप्लोमा सीटों पर प्रवेश प्रदान करेगी।