बजट सत्र में आयेगा नया आयकर कानून, छोटा व सरल होगा, 64 साल पुराने आयकर कानून को बदलने की तैयारी
RNE Network
केंद्र सरकार आगामी बजट सत्र में 64 साल पुराने आयकर अधिनियम की जगह नया कानून ला सकती है। नया कानून पहले से छोटा और सरल होगा।
इस कानून का मसौदा लगभग तैयार है। जिस पर वित्त मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और विधि मंत्रालय के अधिकारी मशक्कत कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नया कानून पहले से छोटा, स्पष्ट और सरल होगा। जो आम आदमी के समझ आये। मुकदमेबाजी को बढ़ावा न मिले।
पिछले कानून के कई प्रावधान खत्म किये जायेंगे। जो पहले ही संशोधनों के जरिये हटा दिए गए हैं। नया कानून मौजूद कानून से आधा रह जायेगा। पहले मसौदे को स्टेक होल्डर्स और आम जनता के लिए सार्वजनिक करने का विचार था, अब ये सीधे सदन में पेश करनी की तैयारी की जा रही है।