
Bikaner : थैले में बंद नवजात को पुलिस ने पीबीएम हॉस्पिटल की नर्सरी पहुंचाया, फेंकने वाले की तलाश
RNE, BIKANER .
बीकानेर में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नवजात बच्ची को कट्टे (थैले) में बंद कर किसी ने रोही में फेंक दिया। शुक्र है समय रहते इसकी जानकारी मिल गई और पुलिस ने इसे बरामद कर लिया। फिलहाल नवजात को पीबीएम हॉस्पिटल की नर्सरी में भर्ती करवाया गया हैं जहां डाक्टर-नर्सेज की टीम उसकी देखभाल कर रही है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, घटना पलाना गांव की रोही की है। यहां एक थैले के आस-पास शायद कुछ लोगों ने कुत्तों या जानवरों को मंडराते देखा और उसमें से आवाज सुनी। खोलकर देखा तो इसमें नवजात जिंदा थी। सूचना के बाद पहुंची देशनोक पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
बताया जाता है कि किसी राहगीर ने थाने में कॉल कर जानकारी दी तो थानाधिकारी सुमन शेखावत घटना स्थल पर पहुंची और बच्ची को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। बच्ची की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर किसने और कब इस बच्ची को फेंका।