Skip to main content

Mahakumbh 2025: कोई भूखे पेट नहीं सोता त्रिवेणी क्षेत्र में, सेवा का जबरदस्त जज्बा, राष्ट्रपति, पीएम, शाह सहित कई जायेंगे महाकुंभ में

RNE Network

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भक्ति और सेवा का जज्बा देखते ही बनता है। लोग घूम घूमकर वहां आये लोगों से उनकी व्यवस्था के बारे में पूछते रहते हैं। उनके आवास, भोजन की व्यवस्था की जानकारी लेते रहते हैं।

महाकुंभ नगर में कई संस्थाएं, अखाड़े, संत श्रद्धालुओ को भोजन करा रहे हैं। अन्न क्षेत्र में ओम नमः शिवाय संस्था की ओर से सेक्टर 9 और परेड में दो अन्न क्षेत्र चल रहे है। यहां स्वयंसेवक महाप्रसाद ग्रहण कराते हैं। 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में बसे इस धर्म नगरी में अन्न क्षेत्र की संख्या 100 से अधिक है। हर अन्न क्षेत्र की यही ड्यूटी है कि त्रिवेणी क्षेत्र में आया कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।

राष्ट्रपति, पीएम के आने की संभावना:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अनुसार महाकुंभ में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के आने की भी संभावना है। शाह संभवतः 27 जनवरी को गंगा स्नान करेंगे।