रेल मंत्री का मेगा प्लान तैयार अब कम किराए वाली ट्रेनों में भी पर्याप्त सीटें उपलब्ध होंगी
- रेलमंत्री ने बनाया मेगा प्लान
- मजबूरी में नहीं करना पड़ेगा महंगी गाड़ियों में सफर
RNE, NETWORK.
रेल यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी है। अब उनको अपनी पसंद की गाड़ी में कन्फर्म सीट मिलेगी। भटकना नहीं पड़ेगा। रेल मंत्री ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए एक मेगा प्लान तैयार किया है।
जल्द ही आम आदमी को सीटों की कमी के कारण महंगी ट्रेनों में सफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। त्यौहारों के समय देखा जाता है कि ट्रेन में सीट न होने के कारण बड़ी संख्या में लोग लटक के सफर करते हैं। जान जोखिम में डालते हैं।
नये मेगा प्लान के अनुसार कम किराए वाली ट्रेनों में भी प्रयाप्त सीटें उपलब्ध होगी। जिससे आम लोग अपनी सुविधा और बजट के अनुसार महंगी या सस्ती यात्रा का विकल्प चुन सकेंगे।
भारतीय रेल ने आम लोगों को राहत देने के लिए अगले दो वर्षों में नॉन ऐसी कोच ( सामान्य और स्लीपर ) के उत्पादन को बढ़ाने की योजना तैयार कर ली है। भारतीय रेलवे ने वर्ष 2024-25 और 2025-26 में करीब 10000 नॉन ऐसी कोच बनाने की योजना बनाई है। जिससे बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा। उससे आम आदमी को यात्रा में सुविधा मिलेगी।