Skip to main content

बीकानेर में अब कोल्ड स्टोर की बजाय चलती गाड़ियां रोक मावे की जांच!

RNE Bikaner.

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर फलौदी और बज्जू से आ रही दो पिकअप नाल में रूकवाई गई। इसमें 405 टीन में 8,100 किलो मावा पकड़ा गया है। इसकी जांच उरमूल डेयरी प्लांट पर मौजूद लैब पर की जा रही है। अब तक हुई जांच अनुसार 6 टीन में तेल की मिलावट पाई गई है, जांच जारी है।

विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇:
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा दल की कार्रवाई जारी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह गहलोत, श्रवण कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार तथा राकेश गोदारा कार्रवाई में शामिल। उरमूल डेयरी प्लांट के मैनेजर ओमप्रकाश भांभू मौके पर मौजूद।