अब 10 वीं पास ही बन सकेगा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
- कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
- लिखित परीक्षा का भी प्रावधान
RNE NEWORK
सरकारी कार्यालयों में अब 10 वीं पास ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लग सकेंगे। इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास जरूरी कर दी गई है। पहले यह योग्यता पांचवीं और आठवीं थी।
कार्मिक विभाग ने भर्ती नियमों में संशोधन करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की अब सीधी भर्ती की बजाय लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। उसके लिए कर्मचारी चयन बोर्ड को अधिकृत किया गया है।
भर्ती परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे। दो घन्टे की भर्ती परीक्षा होगी। पिछले माह 29 सितम्बर को कैबिनेट की बैठक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए दसवीं पास होने को मंजूरी दी गई थी। साथ ही सरकार ने 60 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा भी की थी।