
पीटीईटी के लिए आवेदन में अब केवल तीन दिन शेष रहे, बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए होगी यह परीक्षा, दो वर्ष का पाठ्यक्रम
RNE Network.
प्रदेश के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पीटीईटी – 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने में अब केवल तीन दिन शेष है।आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल को समाप्त हो रही है। परीक्षा के आयोजन के समन्वयकों की जानकारी के अनुसार पीटीईटी की परीक्षा 15 जून को होगी। इच्छुक अभ्यर्थी पीटीईटी की वेबसाइट या ई मित्र से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है।