
कृषि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा में उत्तर कुंजी पर आपत्ति 25 तक, परीक्षार्थी अभी आपत्तियां देने में जुटे हुए हैं, अंतिम तारीख नजदीक
RNE Network.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने कृषि विभाग में कृषि अधिकारी भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी। अब इस प्रतियोगी परीक्षा की मॉडल उत्तर कुंजी जारी कर उस पर परीक्षार्थियों से आपत्तियां मांगी गई है। छात्र आपत्तियां दे भी रहे हैं, अब उसकी अंतिम तिथि नजदीक आ गई है।
कृषि अधिकारी ( कृषि विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा – 2024 आरपीएससी ने आयोजित की थी। उसकी जारी हुई मॉडल उत्तर कुंजी पर आपत्ति देने में जुट गए हैं। मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मॉडल उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थी 25 अप्रैल की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति से सकेंगे।