Skip to main content

केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर ईडी को एतराज, हलफनामा दिया

RNE, NATIONAL BUREAU

दिल्ली आबकारी घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर ईडी ने एतराज जताया है और हलफनामा कोर्ट को दिया है।


आबकारी घोटाले के मनी लॉंड्रिंग मामले में गिरफ्तार केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट से फैसला आना है, उससे पहले ईडी ने कोर्ट में हलफनामा पेश कर अंतरिम जमानत का विरोध किया है।


ईडी ने हलफनामे में कहा है कि चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल को जमानत नहीं दी जा सकती। यह न तो संवैधानिक अधिकार है और न ही कानूनी अधिकार। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था।


ईडी ने कहा है कि कोई भी राजनीतिक व्यक्ति आम जनता से ज्यादा अधिकार का दावा नहीं कर सकता। वह इस बात का अधिकार नहीं रखता है कि उसे आम जनता से अलग ट्रीट किया जाये। ईडी ने कहा है कि किसी भी पार्टी के नेता को प्रचार के लिए अंतरिम जमानत नहीं दी गई है, चाहे वह खुद प्रत्याशी क्यों न हो।