
चिनाब नदी पर बने सलाल बांध के एक दरवाजे को खोला, पाक बौखलाया, जलस्तर बढ़ने के कारण खोला गेट
RNE Network.
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने सलाल बांध का एक दरवाजा कल खोला गया। संभवतः बढ़े हुए जल स्तर के कारण ओवरफ्लो को नियंत्रित करने के लिए ऐसा किया गया है।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद बांध के दरवाजे बंद कर दिए गए थे। भारत संधि निलंबित रखने के फैसले पर कायम है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने संधि को लेकर फिर गीदड़ भभकी दी है।
सीनेट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पानी को रोकने के किसी भी प्रयास को एक्ट ऑफ वार माना जायेगा। डार ने दोनों देशों के बीच विवादास्पद मुद्दे सुलझाने के लिए वार्ता की बात भी कही है।