Skip to main content

डिप्टी जेलर के आवेदन में ऑनलाइन संशोधन का अवसर आज से, ऑनलाइन संशोधन अभ्यर्थी 14 मई तक कर सकेंगे

RNE Network.

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने डिप्टी जेलर प्रतियोगी परीक्षा – 2024 के तहत अभ्यर्थियों को प्रविष्ठियों में संशोधन का अवसर दिया है।


आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार अभ्यर्थी गुरुवार से नाम, फोटो, जन्मतिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन कर सकेंगे। यह अवसर 14 मई तक मिलेगा। परीक्षा का आयोजन 13 जुलाई को किया जाना प्रस्तावित है। अभ्यर्थियों को विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों के अनुसाए ऑनलाइन संशोधन का अवसर दिया गया है। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।