बंद हुए जिलों के सामान समेट अन्यत्र भेजने का दिया आदेश, राजस्व विभाग ने संभागीय आयुक्तों को दिए आदेश
RNE Network
राजस्व विभाग ने समाप्त किये गए 9 जिलों से सामान समेटने का आदेश दे दिया है। पिछली सरकार के समय बने जिलों में से 9 जिलों को समाप्त करने का फैसला राज्य सरकार ने हाल ही में किया है। एक तरफ वहां के लोग जिले की बहाली की मांग कर रहे हैं, वहीं राजस्व विभाग ने सामान अन्यत्र भेजने के आदेश दे दिए हैं।
राजस्व विभाग ने समाप्त किये गए 9 जिलों को लेकर संभागीय आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि इन जिलों से सम्बंधित दस्तावेज, आईटी उपकरण, फर्नीचर आदि पूर्ववर्ती जिलों व सम्बंधित विभागों को लौटा दिए जाएं। राजस्व विभाग ने बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर व भरतपुर संभाग के संभागीय आयुक्तों को निर्देश जारी किए हैं। 10 जनवरी तक इस आदेश की पालना रिपोर्ट भी मांगी है। वहीं इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी आदेश दिए हैं।