
हमारा जासूसी सैटेलाइट अब करेगा अंतरिक्ष से निगरानी, बड़ी छलांग, 5 सेमी के ऑबजेक्ट का पता चलेगा, अंतरिक्ष मे छिपने की जगह खत्म
RNE Network
दुनिया की सबसे कमर्शियल निगरानी सैटेलाइट स्कॉट ने काम शुरू कर दिया है। यह अंतरिक्ष से पांच सेंटीमीटर छोटी चीज का भी पता लगाने में सक्षम है।बेंगलुरु स्थित भारतीय स्टार्टअप दिग्नतारा ने 14 जनवरी को स्पेसएक्स के ट्रांसपोर्टर – 12 रॉकेट से अंतरिक्ष निगरानी उपग्रह स्कॉट ( ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग के लिए स्पेस कैमरा ) लॉन्च किया था। स्कॉट उपग्रह ने तीन दिन पहले अमरीका के ऊपर से गुजरते हुए पहली तस्वीर भेजी है।
अंतरिक्ष में छिपने की जगह खत्म:
दीग्नतारा की ओर से कहा गया है कि अब अंतरिक्ष में छिपने की जगह खत्म हो गई है। स्कॉट को सूर्य समकालिक कक्षा में तैनात किया गया है, जो इसे पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थित उन वस्तुओं को मौजूदा सेंसरों की तुलना में अधिक दक्षता से ट्रैक करने में सक्षम बनाता है। खास बात है कि स्कॉट सभी मौसम और भौगोलिक स्थिति में बखूबी काम करता है।