
भारत की जीत से पाकिस्तान को दर्द, समापन समारोह में पाक बोर्ड नदारद, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर इस व्यवहार से अचंभित
RNE Network
भारत ने कल क्रिकेट की चैम्पियन्स ट्रॉफी न्यूज़ीलैंड को हरा के जीत ली, मगर पाकिस्तान को भारत की इस जीत से बड़ा दर्द हुआ है। उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चैम्पियन्स ट्रॉफी के समापन समारोह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से नदारद रहा। जबकि इस ट्रॉफी का पाकिस्तान मुख्य आयोजक था।ट्रॉफी के समापन समारोह में पाक क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष दुबई आये ही नहीं। जबकि पाक क्रिकेट बोर्ड के सीईओ स्टेडियम में मौजूद थे, मगर मंच पर नहीं आये। आईसीसी ने पाक बोर्ड के इस बर्ताव को नोट किया है। जबकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर को भी पाक क्रिकेट बोर्ड का यह व्यवहार समझ नहीं आया। उन्होंने इस पर कहा कि पीसीबी का यह बर्ताव विचित्र है।
जब चैम्पियन्स ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली तो भारत मे स्पष्ट कर दिया था कि वो पाक में जाकर मैच नहीं खेलेगा। भारत के सभी मैच दुबई में खेले गए। फाइनल में भारत था, तो ये मैच और समापन समारोह यहीं हुआ। जिससे पाक क्रिकेट बोर्ड नदारद रहा।