Skip to main content

चारधाम यात्रा में पाकिस्तानी नागरिकों पर लगाई रोक, यात्रा के लिए 77 पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थियों ने पंजीकरण कराया था

RNE Network.

पहलगाम हमले के बाद भारत सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरत रहा है और साथ ही पाकिस्तान व पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर कड़े कदम भी उठा रहा है।


केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के चारधाम यात्रा में शामिल होने पर रोक लगा दी है। यात्रा के लिए 77 पाकिस्तानी हिन्दू श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया था। उनके पंजीकरण रद्द कर दिए गए हैं।


पहलगाम हमले को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय किया गया है। चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से आरम्भ हो रही है। इस यात्रा के लिए अब तक 21 लाख से ज्यादा लोग पंजीकरण करा चुके हैं। इनमें 24729 विदेशी श्रद्धालु भी है। पाकिस्तानी नागरिकों को वापस सुरक्षित भेजने की व्यवस्था कर दी गई है।