
हनुमान बेनीवाल के आव्हान पर राज्य भर से पहुंच रहे लोग, 100 पानी के टैंकर लगाये पेयजल आपूर्ति के लिए
- कल मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी गये थे धरना स्थल पर
RNE Special.
आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के आव्हान पर आज जयपुर में ‘ युवा आक्रोश रैली ‘ हो रही है। इस रैली में राज्य के अनेक जिलों से युवा बड़ी संख्या में जयपुर पहुंच रहे है।
आरएलपी यह आक्रोश रैली एसआई परीक्षा रद्द करने और दोषियों को दंड देने की मुख्य मांग पर आयोजित कर रही है। इन मांगों पर आरएलपी का जयपुर में काफी दिनों से धरना भी चल रहा है।
रैली के लिए व्यवस्था:
जयपुर की इस रैली में आने वालों के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है। लोगों को पीने के पानी की समस्या न हो इसके लिए 100 पानी के टैंकर खड़े किए गए है। रिसोर्ट में आने वालों के लिए विश्राम व प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है।
ये कहना है हनुमान बेनीवाल का:
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि इस परीक्षा को रद्द करने की मांग पहले भाजपा भी कर रही थी मगर अब चुप हो गई। किरोड़ीलाल मीणा ने तो इसके लिए आंदोलन किया था।
कल किरोड़ी धरने पर भी गये थे:
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा कल धरने पर भी गये थे। माना जा रहा है कि आज की रैली में जयपुर के आसपास के स्थानों से युवा मीणा भी इस रैली में बड़ी संख्या में भाग लेंगे।