Skip to main content

राजस्थान में पहला तपा : फलौदी 50, बाड़मेर 48.8, जैसलमेर 48, बीकानेर 47.2, चूरू 47 के साथ देश के सबसे गर्म शहर

RNE, BIKANER .

ज्योतिषीय गणना के मुताबिक आज से नौतपा के दिन शुरू हो गए हैं। मतलब यह कि साल के इन नौ दिनों मंे सबसे भीषण गर्मी होती है। राजस्थान में यह बात साबित भी हुई है। आज नौतपा पहले दिन ही सूरज ऐसा तपा कि गर्मी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये।

फलौदी में तापामन 50 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यह मई में अब तक का सबसे अधिक तापमान है। राजस्थान के प्रमुख शहरों में मई महीने में आज तक कभी भी तापमान 50 तक नहीं पहुंचा है। बाड़मेर और चूरू में एक-एक बार पारा 49.9 डिग्री सेल्सियत तक पहुंच चुका है। मतलब यह कि 50 का आंकड़ा छूते-छूते रह गया लेकिन फलौदी में आज तापमान ने ऐसा तांडव मचाया कि अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए।

पूरा प्रदेश तप रहा :

ऐसा नहीं है कि गर्मी का प्रकोप सिर्फ फलौदी में ही देखने को मिला है बल्कि कमोबेश पूरे राजस्थान की स्थिति यही है। बाड़मेर 48.8, जैसलमेर 48, बीकानेर 47.2 और चूरू 47 डिग्री तापमान के साथ देश के सबसे गर्म शहरों में शुमार रहे।

मौसम विभाग का अनुमान है कि गर्मी का यह प्रकोप अभी नहीं थमेगा। अगले दो से तीन दिन तापमान में बढ़ोतरी होगी। मतलब यह कि इसी रफ्तार से बढ़ा तो बीकानेर में भी 50 का आंकड़ा छू सकता है।

जानिये अब से पहले, मई में कब, कहां, सबसे गर्म दिन :

शहर तारीख तापमान
बाड़मेर 10 मई 1995 49.9
बीकानेर 19 मई 2016 49.4
चुरू 26 मई 1998 49.9
जयपुर 25 मई 1932 47.7
जैसलमर 20 मई 2016 49
जोधपुर 20 मई 2016 48.8
कोटा 25 मई 2010 48.4
श्रीगंगानगर 30 मई 1944 49.4