शहर के बड़े इलाके में कल सुबह 7:30 बजे से बिजली रहेगी गुल, जाने कहां कितनी कटौती
बिजली-कटौती
आरएनई,बीकानेर।
विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए 25 अप्रैल को प्रातः 07:30 बजे से 11:00 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी।
यहां प्रातः 07:30 बजे से 11:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी
उदासर कृषि क्षेत्र, उदासर गांव, पेमासर गांव और ग्रामीण क्षेत्र, विराट नगर, आर्मी गेट, वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आर.के. पुरम वी ब्लॉक, खाटू श्याम नगर, वाटिका एन्कलेव, वैष्णो धाम, मंडा और मृदुल इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, मोदी एक्वा, जयपुर रोड, मरुधर, आर.के. पुरम का क्षेत्र।
राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के 132 केवी भीनासर जीएसएस के रख-रखाव के लिए गुरूवार 25 अप्रैल को निम्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति प्रातः 07:00 बजे से 09:00 बजे तकबंद रहेगी।
यहां प्रातः 07:00 बजे से 09:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी
शिव बाड़ी चौराहा, विद्याकुंज के पास का क्षेत्र, संस्कार सदन, रामदेव मन्दिर के पास, हरिजन बस्ती का क्षेत्र, पाबू चौक, इंदिरा चौक, वार्ड नंबर 2 बिनासर, शारदा चौक, गौरी जी कुआं, रेगरो का मोहल्ला, मुख्य बाजार, चित्रा आइस फैक्ट्री, गंगााहर 4 पोल, डागा गेस्ट हाउस, खिलाड़ी चौक, हरिजन बस्ती, गौरी जी का कुआं, मेघवालो का एरिया, बाबू चौक, बांटिया गर्लस स्कूल, गोलछा मोहल्ला, चांदमल जी का बास, भीनासर 4 पोल, मुरली मनोहर मैदान, राम राज्य चौक, सुथारो का बास, करीजम बस्ती, वार्ड-22, जवाहर स्कूल, मुहायो का मोहल्ला, भीनासर, बिनासर पेट्रोल पंप, रांका भवन, मोथस एरिया, रामदेव कॉलोनी, विनायक नगर, कस्तूरी नगर, एग्रे. एरिया, सुजानदेसर गांव, सूरज विहार कॉलोनी, सालमनाथ टंकी के पास,
वाटर वर्कस, पी.एच.ई.डी. ए.ईन. कार्यालय के पास, सुजानदेसर एस.टी.पी., डी1 एरिया लेगा बाड़ी. श्रीरामसर, मेघवालो का मोहल्ला, रामदेव मदिंर, विवेक बाल निकेतन स्कूल, गायत्री मंदिर, गोकुल सर्किल, पुष्करणा स्टेडियम, ईदगाह वाडी अंदर-बाहर, गीता रामायण स्कूल, बेसिक कॉलेज, गेरू लाल विहार, मुन्दड़ा चौक, गोपी नाथ भवन, लखोटिया का चौक, रघुनाथसर कुआं, साले की होली, पीएचईडी, हरलोई हनुमान मदिंर, हरिजन बस्ति, बेनीसर बारी, राजीव नगर, करमीसर रोड, बच्छासर रोड, करमीसर गांव, फूलनाथ स्कूल, चेतनानंद रोड, मुदंडा बगीचा, नत्थुसर टंकी, नत्थुसर गेट, जोशी टेंट हाउस, हर्षोलाई बडा गवाड़, काशनंदी, नथानियो की सराय, नथानियो का चौक,
मोहता चौक, मरुनायक मन्दिर, वैदो का चौक, सब्जी मंडी, मोहता सराय, हाफिज कॉलोनी, राव बीकाजी की टेकरी, गुलजार बस्ती, केशव राव कुआ, ईश्वर आई टी आई. मोदियो का शमशान, छबीली घाटी, लक्ष्मीनाथ मन्दिर, लक्ष्मीनाथ पुलिया, लक्ष्मीनाथ फेड, लंका, सुनारो का मोहल्ला, भंडासर जैन मन्दिर, गहलोत हॉस्पिटल, शकर ज के पास, पी एन भवन, खेतेश्वर बस्ती, गोपेश्वर बस्ती, कडानी कॉलोनी, मोहन पापड, सोनालिया भैरू मदिंर, आर्चायो का चौक, उस्तो की बारी, सुथारो की गुवाड, उस्तो का मोहल्ला,
लौहार कॉलानी, बडे भेरू मन्दिर के पास, आडु जी की बारी, सुराना डेयरी के पास, सुनारो का मोहल्ला, उस्तबारी के बाहर, जुगल भवन के पास, भट्टड़ो का चौक, हरिजन बस्ती, अरलोई हनुमान मन्दिर, श्रीरामसर, हर्षोलाय तलाब के पास, छोटा रानीसर, सुथारो की तलाई, डारा भवन, कुटा डुगंरी, शीतला गेट अंदर-बाहर, ताजिया चौकी, चौधरी कॉलोनी महादेव टाइल्स, रोड नंबर 5, विश्वकर्मा कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस वाली गली, वसुंधरा नगर, शिव वैली, चोपड़ा स्कूल, बाल बाड़ी स्कूल के पास का एरिया, नोखा रोड, शिव वैली, गंगाशहर, गणेश टेंट हाउस, चोपड़ा बाड़ी, हंसा गेस्ट हाउस के सामने, करनानी मोहल्ला, सिंघल अस्पताल, गौतम चौक, संतोषी माता का मंदिर, गंगाशहर थाना।