विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने दिये संकेत, नवंबर के प्रारम्भ में बुलाया जा सकता हैं सत्र
** स्पीकर देवनानी का विचार
** नवम्बर महीने में होगा सत्र
RNE, Network
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी लगातार नवाचार करते जा रहे हैं। पहले उन्होंने संसद की तरह लंच के लिए विश्राम की व्यवस्था लागू की और अब विधानसभा में तीन सत्र चलाने की तैयारी की है।
कल अलवर में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए इस बात के संकेत दिए कि संसद की तरह विधानसभा में भी तीन सत्र चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। नवम्बर के प्रारम्भ में यह सत्र बुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मेरा प्रयास है। सदन की बैठकें बढ़ेगी तो अधिकारियों की विधायकों के प्रति जवाबदेही बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि समितियों की ज्यादा से ज्यादा बैठकें कराने पर जोर दिया जा रहा है।
समितियों के अध्यक्षों को बुलाकर पूछा गया है कि कितनी बैठकें हुई। जो सदस्य बैठकों में नहीं आ रहे हैं, उन्हें व्यक्तिगत पत्र लिखे हैं। उनका कहना था कि समितियों के माध्यम से सरकार पर विधायकों का नियंत्रण होना चाहिए। देवनानी ने कहा कि विधानसभा को पेपरलेस बनाने की तैयारी है। हर विधायक की सीट पर आईपैड लगाया जायेगा।