Skip to main content

राहुल खुलकर बोले, गुजरात के कई नेता भाजपा से जुड़े हैं, बाहर करेंगे इनको, कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि हमारे पास कई बब्बर शेर, मगर चेन से बंधे

RNE Network

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना गुजरात मिशन आरम्भ कर दिया है। अहमदाबाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पहले अपने ही दल के कई नेताओं पर अपरोक्ष रूप से हमला बोला। उन्होंने अपनी बात पूरी तरह साफगोई से कही।राहुल ने कहा कि गुजरात मे कांग्रेस के संगठनों में कई तरह का विभाजन है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह बात स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं कि गुजरात कांग्रेस के नेता दिशा दिखाने में असफल रहे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में नेताओं की कमी नहीं है। बब्बर शेर हैं, लेकिन पीछे से चेन लगी है और बब्बर शेर बंधे हुए हैं। राहुल ने कहा कि हमें पार्टी के भीतर की गुटबाजी को अलग करना होगा, 20- 30 लोगों को निकालना पड़े तो निकाल देना चाहिए।