
राहुल ने शाह से कहा– एक्शन लीजिए हम साथ हैं…!, खड़गे बोले– करारा जवाब दिया जाना चाहिए…!
RNE Network.
आमतौर पर शायद ही कभी कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की गृहमन्त्री अमित शाह से बात होती होगी। मगर जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ तो आधी रात को राहुल ने गृहमन्त्री शाह को फोन किया। पहलगाम हमले की पूरी जानकारी ली और सीधे और साफ शब्दों में कहा — एक्शन लीजिए हम साथ हैं…! विपक्ष ही नहीं पूरा देश सरकार के साथ है। आतंकियों से पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए।
ठीक इसी तरह रात में कांग्रेस के अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रोज राजनीतिक रूप से गृहमन्त्री अमित शाह से तकरार रहती है। मगर आतंकी हमले के दिन खड़गे ने शाह को फोन किया। पूरी जानकारी प्राप्त की और कड़क लहजे में भरोसा दिलाते हुए कहा — करारा जवाब दिया जाना चाहिए। कांग्रेस सरकार के साथ है। पूरा देश आतंकियों पर कार्यवाई चाहता है।
इन दो फोन के बाद तो गृहमन्त्री अमित शाह के तेवर और तीखे हो गए। वे आतंकियों पर गुस्से में तो थे ही, अब और तैश में आ गए। अब लगने लगा था कि पाकिस्तान को इस आतंकी हमले की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।