Skip to main content

राहुल ने रायबरेली के हनुमान मंदिर में की पूजा, संजय सिंह उतरे अखिलेश के पक्ष में

RNE Network

उत्तर प्रदेश में इस समय सियासी पारा उबाल पर है। चुनाव आयोग ने यहां होने वाले विधानसभा उप चुनावों की तारीख आगे सरका दी है। इसके बाद तो राजनीतिक बयानबाजी जमकर हो रही है। बड़े नेताओं के यूपी में अचानक से दौरे भी बढ़ गये हैं।

राहुल अचानक रायबरेली पहुंचे:

आज सुबह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अचानक दिल्ली से रवाना होकर रायबरेली पहुंच गये।

चुनावी प्रचार के बीच वे अचानक से अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे हैं। पत्रकारों ने एयरपोर्ट पर अचानक से उनके आने की वजह भी पूछी, मगर वे कुछ नहीं बोले।

यूपी ने इस चुनाव में किसी भी सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा है, सपा को सब जगह लड़ने दिया है और समर्थन किया है। सपा के लिए कांग्रेस नेता 9 सीट पर चुनाव प्रचार भी करेंगे। कल अमेठी के सांसद किशोरीलाल व सपा नेता शिवपाल यादव ने एक चुनावी सभा को साथ में सम्बोधित किया।

राहुल रायबरेली पहुंचने के बाद सीधे चूरूवा हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। बाद में वे नेताओं , कार्यकर्ताओं व आम लोगों से मिले। अभी तक उनका यहां आने का एजेंडा साफ नहीं हुआ है।

संजय सिंह भी अखिलेश के साथ:

आम आदमी पार्टी ने यूपी विधानसभा उप चुनाव में सपा का समर्थन कर दिया है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि हम सभी सीटों पर न केवल मत देंगे अपितु मैं स्वयं सपा के लिए चुनाव प्रचार भी करूंगा। चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीख बढ़ाने पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर यह निर्णय किया गया है। हार का डर भाजपा को सता रहा है। देरी करेंगे तो ज्यादा से हारेंगे।