
Rajasthan Congress : राजस्थान में लगेगा राहुल का गुजरात फार्मूला, दूसरी पार्टी से मिले लोग कांग्रेस के मेम्बर नहीं रहेंगे
RNE Jaipur.
राजस्थान कांग्रेस में जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। राहुल गांधी ने गुजरात में कांग्रेस के भाजपाकरण की जो बात कही थी उसी आधार पर राजस्थान कांग्रेस की परख होगी। यहां बने नये जिलों के अध्यक्ष, कार्यकारिणी बनेगी। पहले से बने अध्यक्ष, पदाधिकारी जो सिर्फ लैटरहैड और विजिटिंग कार्ड का ही उपयोग कर रहे हैं उन्हें तुरंत हटाया जाएगा।दरअसल राजस्थान में लंबे समय बाद रविवार को जयपुर में विस्तारित कार्यकारिणी की मीटिंग हुई। मीटिंग में शामिल होने आये प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा ने कहा, राहुल गांधी ने गुजरात में कांग्रेस के हालात पर जो बात कही उसी तर्ज पर राजस्थान में भी निष्क्रियों को घर भेजा जाएगा। जो लोग केवल विजिटिंग कार्ड का उपयोग कर रहे हैं उनकी जगह नये, सक्रिय कार्यकर्ताओं को मौका देंगे।
मीटिंग से पहले पत्रकारों से बातचीत में रंधावा ने कहा, आज की मीटिंग में दोनों प्रभारी सेक्रेट्री भी आए हैं। वे जिलों का दौरा कर चुके हैं। जिलों में जहां संगठन कमजोर लगा है उसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। आज की बैठक इसी बात पर है कि जहां के डिस्ट्रिक्ट की मीटिंग कमजोर है। आदमी एकत्रित नहीं कर पाए उनसे पूछा जाएगा कि आप अध्यक्ष हो, कैसे लोगों को नहीं जुटा पाए। जो बड़े से बड़ा लीडर है उसे भी डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस की मीटिंग में आना होगा।
पार्टी से ऊपर कोई नहीं है। एक बात क्ल्यिर कर देता हूं कि जो किसी दूसरी पार्टी के साथ मिलकर काम करेगा वह कांग्रेस पार्टी का मेंबर नहीं रहेगा। उसकी तुरंत ओवरहॉलिंग करेंगे। जब असेंबली के इलेक्शन हुए तो हमें पार्लियामेंट के कैंडिडेट्स ने कहा कि इनके आने से हमें फायदा होगा। जो आदमी पार्लियामेंट इलेक्शन में अगेंस्ट हुए उनके बारे में सोचेंगे।