
केंद्र सरकार के आदेश पर ‘राजस्थान ग्रामीण बैंक’ का गठन, 1593 शाखाएं
RNE, NETWORK.
केंद्र सरकार के आदेशानुसार राजस्थान राज्य में ‘ राजस्थान ग्रामीण बैंक ‘ का गठन किया जा रहा है। महाप्रबंधक धीरेंद्र जीनगर के अनुसार राजस्थान राज्य में कार्यरत राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक एवं बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक के मिलन से राजस्थान ग्रामीण बैंक का गठन किया गया है। यह बैंक आज 1 मई 2025 से कार्य आरम्भ करेगा।
इस बैंक का कार्यक्षेत्र पूरा राजस्थान होगा। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मुकेश भारतीय को इस बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नये अध्यक्ष भारतीय ने बताया कि बैंक की राजस्थान में क्लब 1593 शाखाएं है तथा कुल व्यवसाय 96100 करोड़ से है। दोनों पूर्ववर्ती बैंकों के ग्राहकों को सभी सेवाएं यथावत जारी रहेगी और उन्हें कोई असुविधा नहीं होगी।