
Rajasthan : जनाधार बनाना जारी रहेगा लेकिन आधार कार्ड से भी राजस्थानवासियों को मिलेगा फ्री इलाज
RNE Jaipur.
राजस्थानवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब इस प्रदेश के निवासियों को अपने प्रदेश की सरकारी हॉस्पिटलों में जनाधार कार्ड के बिना भी फ्री इलाज मिल सकेगा। हालांकि जनाधार बनाना जारी रहेगा और चिरंजीवी योजना का लाभ इसी कार्ड से मिलेगा लेकिन जनाधार के अभाव में फ्री इलाज से वंचित नहीं किया जाएगा।
दरअसल पहले, सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए जन आधार कार्ड अनिवार्य था. लेकिन अब, राज्य सरकार ने कहा है कि सिर्फ आधार कार्ड से भी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।
ऐसे में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भी जन आधार कार्ड के बिना इलाज किया जा सकता है। अलबत्ता जन आधार कार्ड अभी भी आवश्यक है, खासकर चिरंजीवी योजना के लाभ के लिए, और इसे बनवाना जारी रहेगा। सामान्य ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के लिए मरीजों को आधार कार्ड की कॉपी दिखाने की ही आवश्यकता होगी।