Rajasthan Police : बीकानेर से गोविंद व्यास जोधपुर आयुक्तालय, कविता पूनिया, मनोज शर्मा बीकानेर ही रहेंगे, रणजीतसिंह बीकानेर नहीं आएंगे
RNE Bikaner-Jaipur.
तबादलों पर प्रतिबंध खुलने के आखिरी दिन जमकर लिस्टें आ रही है। खासतौर पर पुलिस विभाग में भी खूब तबादले हो रहे हैं। महानिदेशक पुलिस ने राज्य में 45 पुलिस इंस्पेक्टर का रेंज और अंतररेंज तबादला आदेश जारी किया है। इसके साथ ही आठ जनवरी को जारी की गई तबादला सूची में संशोधन करते हुए 12 इंस्पेक्टर्स का पूर्व में किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है।
ये तबादले निरस्त करने से कविता पूनिया अब बीकानेर रेंज में ही रहेगी। इसी तरह मनोजकुमार शर्मा का पूर्व में अजमेर रेंज में किया गया तबादला संशोधित कर दिया गया है। उन्हें बीकानेर मंे ही पीटीएस में लगाया गया है। जयपुर आयुक्तालय से बीकानेर के लिए तबादलाधीन रणजीतसिंह भी अब जयपुर रेंज में ही रहेंगे मतलब यह कि वे बीकानेर नहीं आएंगे।
लिस्ट में देखिये किसका, कहां तबादला :