Skip to main content

Rajasthan Weather: सीकर 4, श्रीगंगानगर 5.1, चूरू 5.6, बीकानेर 6.4

  • बाड़मेर, डूंगरपुर को छोड़ सभी जिलों में तापमान 10 से कम

RNE, Rajasthan.

नये साल की पहली सुबह सर्दी ने मानो राजस्थान को अपना डेरा बना लिया। कोहरे के कंबलों में लिपटे शहरों में जब एक-दूसरे को ‘हैप्पी न्यू इयर’ कहा तो आवाज से पहले भाप बाहर निकली। हालांकि कमोबेश पूरे राजस्थान में ये हाल रहे लेकिन सीकर शहर सबसे ठंडा रहा जहां बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान सबसे कम 04 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीकानेर संभाग के सभी जिले ठंडी की चपेट में हैं।

यहां पश्चिमी राजस्थान में सबसे कम 5.1 डिग्री सेल्सियस तापमान श्रीगंगानगर में दर्ज हुआ। इसके साथ ही चूरू में 5.6 और बीकानेर 6.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ। राज्य में सिर्फ बाड़मेर और डूंगरपुर में  ही 10 डिग्री से अधिक न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ।