Skip to main content

मौसम : गुलाबी ठंडक से शुरू हुआ दिन, रात व सुबह रहती है सर्दी

  •  12 शहरों में रात का पारा 10 से कम

RNE, BIKANER.

बीकानेर में शनिवार की सुबह गुलाबी ठंडक के साथ शुरू हुई। आज हवा न होने के कारण गलन नहीं थी और आसमान भी बिल्कुल साफ था। रात की ठंड का असर सुबह था। गुलाबी ठंडक होने के कारण लोग आज कल से अधिक संख्या में वॉक के लिए निकले हुए थे।

राज्य आ रहा सर्दी की गिरफ्त में

मौसम विभाग के अनुसार अब राज्य धीरे धीरे सर्दी की गिरफ्त में आ रहा है। न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। कल भी राज्य के 12 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से कम रहा। फतेहपुर सबसे ठंडा था जहां पारा 6.2 डिग्री रहा। आने वाले दिनों में यह सर्दी और बढ़ेगी।

आज भी कल सा रहेगा मौसम

बीकानेर में आज भी कल की तरह ही मौसम शुष्क रहेगा। सुबह सर्दी के बाद दिन में धूप के कारण सर्दी कम होगी। शाम के बाद से सर्दी बढ़नी शुरू हो जायेगी और रात ठंडी रहेगी। हल्की हवा चलेगी।