Skip to main content

मौसम : घने कोहरे में लिपटी थी सोमवार की सुबह, ठंड भी तेज, हल्की हवा

  • सुबह दृष्टि सीमा 10 कदम भी नहीं थी, दो दिन सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद

RNE, BIKANER.

सोमवार की सुबह बीकानेर में घने कोहरे से घिरी हुई थी। दृष्टि सीमा 10 कदम भी नहीं थी, जिसके कारण जनजीवन पूरी तरह से ठप्प था। कोहरे के साथ हल्की हवा चल रही थी जिसने ठंड को तीखा किया हुआ था। रात की ओस के कारण गलन वाली ठंड थी। जिसके कारण लोग घरों से बाहर ही नहीं निकले। इक्का दुक्का जो वॉक करते नजर आते थे आज तो वे भी नही निकल सके।

दो दिन सर्दी से राहत की उम्मीद

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले दो दिन सर्दी से राहत की उम्मीद है। तापमान में हल्की बढ़ोतरी के आसार हैं। जिस कारण सर्दी का अहसास कम होगा। कल बीकानेर में भी दिन के समय धूप अच्छी थी और न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 11 को पार कर गया था। विभाग के अनुसार अगले दो दिन तापमान में हल्की वृद्धि सर्दी से राहत दिलायेगी।

22 से बारिश की आशंका

मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि 22 से मौसम एक बार फिर बदलेगा। इस कारण राज्य में अनेक जगह बारिश की संभावना है। विभाग के अनुसार 22 से एक पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है।

बीकानेर में मौसम कल जैसा ही

मौसम विभाग के अनुसार सुबह कोहरे से शुरू हुए दिन में दोपहर को बदलाव आयेगा। धूप राहत दे सकती है मगर शाम के बाद शीत लहर के कारण सर्दी तेज हो जाएगी। रात ठंडी रहने के आसार हैं।