
‘ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ‘ में नमन करने गये राजे व दुष्यंत, बीकानेर के तीन विधायक
RNE Network.
तीन दिन तक राजस्थान सरकार के मंत्री, भाजपा के विधायक व सांसद गुजरात के केवड़िया में प्रशिक्षण के लिए गए हुए थे। प्रशिक्षण समाप्ति के बाद अनेक नेता ‘ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ‘ गये। जहां लोह पुरुष सरदार पटेल की मूर्ति लगी है। इस मूर्ति के साथ इन नेताओं ने अपनी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की।
राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अपने सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह के साथ इस स्थान पर गई। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए राजे ने लिखा कि यह प्रतिमा हमारी अखंडता, संकल्प और एकता का जीवंत प्रतीक है। सरदार पटेल का योगदान सदैव प्रेरणा स्त्रोत रहेगा।
बीकानेर जिले के तीन विधायक, बीकानेर पश्चिम के जेठानन्द व्यास, कोलायत के अंशुमान सिंह व श्रीडूंगरगढ़ के ताराचंद सारस्वत भी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गये। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने लिखा कि यह ऐतिहासिक स्थल भारतीय राष्ट्रवाद, संकल्प और समर्पण का जीवंत प्रतीक है। यहां आकर भारत की विविधता में एकता और स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास को और गहराई से अनुभव करने का अवसर मिला।