आरएएस प्री की परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित होगी, तैयारी शुरू
RNE Network
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने राजस्थान प्रशानिक सेवा व अधीनस्थ सेवा अधिकारी पदों पर भर्ती की प्री परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। इस भर्ती की प्रक्रिया को आरम्भ कर दिया गया है।
आरपीएससी ने आरएएस प्री – 2024 परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा 2 फरवरी को कराई जाएगी। आयोग को इस भर्ती के लिए लगभग 6.48 लाख आवेदन मिले हैं। विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण, पेपर और परीक्षा सामग्री भेजने का काम इसी माह होगा। आरएएस व अधीनस्थ सेवाएं 2024 के लिए आयोग ने बीते वर्ष 19 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन भरवाए थे।