Skip to main content

एनडीपीएस मामले में हुई गिरफ्तारी

RNE, BIKANER .

अफ़ीम की तस्करी के मामले में दो तस्करों का बचाव करने के आरोपी उप निरीक्षक रमेश कुमार के दोष जांच में साबित पाए जाने पर उप निरीक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पांचू थाने के उप निरीक्षक को एसपी ने पिछले दिनों निलंबित कर दिया था।

जानकारी के अनुसार जम्भेश्वर नगर भाखरी पुलिस थाना ओसिया जिला जोधपुर निवासी उप निरीक्षक रमेश कुमार विश्नोई हाल उप निरीक्षक राजस्थान पुलिस रिजर्व पुलिस लाईन बीकानेर में तैनात था। जिसे पांचू पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ये हैं पूरा मामला

गौरतलब है की पिछले दिनों पांचू पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जोधपुर के दो तस्करों को अफीम सहित अरेस्ट किया था। पकड़े गए दोनों तस्कर उप निरीक्षक रमेश कुमार विश्नोई के रिश्तेदार निकले। आरोप था की उप निरीक्षक रमेश ने दोनों तस्करों को बचाने का प्रयास किया ।

उक्त मामले में एसपी गौतम को शिकायत मिलने पर एसपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए उप निरीक्षक रमेश विश्नोई को सस्पेंड कर पुलिस लाइन भेज दिया था। जांच के दौरान आरोप सत्य साबित पाए जाने पर पुलिस ने कल शाम को उप निरीक्षक रमेश विश्नोई को अरेस्ट कर लिया।