चांदी भी ऑल टाइम हाई पर पहुंची
RNE, NATIONAL BUREAU .
सोना और चांदी 3 अप्रैल को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गये। दोनों के दामों में उछाल आया है और ये आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गये हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ( आईबीजेए ) की वेबसाइट के मुताबिक, कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 295 रुपये महंगा होकर 69256 रुपये हो गया है।
इस साल अब तक सिर्फ 3 महीनें में ही सोने के दाम 5954 रुपये बढ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63302 रुपये पर था। चांदी भी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। चांदी 1537 रुपये महंगी होकर 77664 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले ये 76127 रुपये पर थी।