
आरपीएससी डिप्टी कमांडेंट के पदों पर भर्ती करेगी, भर्ती के लिए आरपीएससी ने विज्ञपन जारी किया
RNE Network
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर डिप्टी कमांडेंट के पदों पर भर्ती करेगा। आरपीएससी को इस साल में दूसरी बार भर्ती की अभियर्थना मिली है और आयोग ने उसकी प्रक्रिया भी आरम्भ कर दी है। विज्ञापन भी आयोग ने जारी कर दिया है।राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमांडेंट ( उप समादेष्टा ) के 4 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म 24 मार्च से भरने शुरू होंगे। अभ्यर्थी 22 अप्रैल रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।