Skip to main content

एक दशक में सदियों के लंबित मसले सुलझे : विजयानंद

RNE, BIKANER .

पिछले दशक में लोगों में भारतीय सांस्कृतिक चेतना का विकास हुआ है। इसी का परिणाम है कि सैकड़ों वर्षों से लंबित मामले सुलझे और जन आकांक्षा के अनुरूप भगवान श्रीराम का मंदिर अयोध्या में बन सका। राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए धारा 370 का हटना भी इसी का परिणाम है । यह कहना है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक विजयानंद का।

विजयानंद बीकानेर महानगर कार्यकर्ताओं के सपरिवार होली मिलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। माखन भोग में आयोजित कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक ने कहा, देश की वर्तमान समस्याओं के समाधान के लिए सर्वसमाज को जागरुक व संगठित होने की जरुरत है। उन्होने देश के सामने कल्चरल मार्क्सवाद को बड़ी चुनौती बताया। संवादात्मक शैली में विजयानंद ने संघ परिवार के सदस्यों से धर्म, समाज, राजनीति सहित कई मुद्दों पर बात की। इस मौके पर संघ के विभाग संघचालक टेकचंद बरडिया ने विभाग की नई कार्यकारिणी घोषित की।


कार्यक्रम के आरंभ में आदर्श विद्या मंदिर,रघुनाथसर कुँआ की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई । महानगर संघ चालक कन्हैया लाल पांडेय ने बताया, कार्यक्रम के दौरान पार्वती बहिन ने भजन एवं बहिन सुरभी ने राजस्थानी नृत्य गीत प्रस्तुत किया।

किशोर पुरोहित दल द्वारा राम आएंगे और फाल्गुनी गानों की प्रस्तुति दी गई । छैल भँवर जी की पार्टी ने संघ-धमाल प्रस्तुत की। सुप्रसिद्ध बाँसुरी वादक बसंत ओझा ने भी बंशी के स्वर बिखेरे।मास्टर नानू, पुखराज शर्मा , गोवर्धन, ओम कुमावत आदि ने भी प्रस्तुति दी। जिस को सभी ने सराहा इस होली मिलन कार्यक्रम में समारोह में प्रान्त एवं विभाग स्तर के विभिन्न कार्यकर्ता मौजूद रहे। बीकानेर के लगभग 500 परिवारों ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दी ।