Skip to main content

Trump ने Tim Cook से कहा, भारत में एपल के प्रॉडक्ट मत बनाओ!

RNE India.

भारत के लोग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प के रवैये से हतप्रभ है। भारत-पाक तनाव के बीच ट्रम्प ने जहां युद्धविराम का श्रेय खुद को दिया वहीं व्यापार न करने की धमकी देकर समझौता करवाने जैसी बचकानी बात भी कही।

अब ट्रम्प का एक और बयान आया है जो न केवल हैरान करने वाला है वरन यह विचार करने पर भी विवश करता है कि क्या ट्रम्प सही मायने में भारत के प्रति दोस्ती का व्यवहार रखते भी है या नहीं ?


Trump ने Cook से कहा iPhone भारत में मत बनाओ :

ट्रम्प ने अपने एक भाषण में कहा है कि मैंने एपल के सीईओ Tim Cook से कहा है कि भारत में एपल के प्रॉडक्ट मत बनाओ। इसके साथ ही कहा है कि मैं तुम्हारा (Tim Cook) बहुत ध्यान रख रहा हूं लेकिन सुन रहा हूं कि तुम पूरे आईफोन भारत में निर्माण करना चाह रहे हो।

Donald Trump with tim cook

मैं नहीं चाहता कि तुम भारत में निर्माण करो क्योंकि भारत दुनिया के सबसे ऊंचे टैरिफ वाले देशों में से एक है, और यहां कुछ बेचना बहुत मुश्किल है।

कब, कहां बोले ट्रम्प :

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने यह बात दोहा में एक व्यापारिक कार्यक्रम के दौरान कही। ट्रम्प ने यह बात ऐसे समय में कही है जब एपल कंपनी अपने निर्माण का अधिकतर काम चीन से समेटकर भारत में शिफ्ट करने की योजना बना रही है। इतना ही नहीं पिछले वित्त वर्ष में ऐपल ने भारत में 22 अरब डॉलर मूल्य के iPhones असेंबल किए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है।

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक खुद टिम कुक ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhones भारत में बने होंगे। फिलहाल भारत में ऐपल के तीन प्लांट हैं – 2 तमिलनाडु में और एक कर्नाटक में। इनमें से एक का संचालन फॉक्सकॉन कर रही है, जबकि दो अन्य टाटा समूह द्वारा चलाए जा रहे हैं। ऐपल के दो और प्लांट्स योजना में हैं।