
सचिन पायलट के ममेरे भाई पर फायरिंग, मारपीट, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा, यूपी की है घटना
RNE Network
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोनी थाना क्षेत्र के शकलपुरा गांव के रहने वाले कांग्रेस नेता व राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के ममेरे भाई रोहन पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी।इसमें रोहन बाल बाल बच गया। बदमाशों ने बाइक सवार रोहन को ओवरटेक करके रोका और उससे मारपीट की। रोहन ने भागकर जान बचाई। पुलिस ने आरोपी कार चालक कुनाल और उसके भाई सुमित निवासी चिरोड़ी को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल बरामद हुआ है।