दिसम्बर में चुनाव हुआ तो राजस्थान के कई सरपंचों के कार्यकाल रहेंगे अधूरे
- रणनीति तैयार राजस्थान के सरपंचों को एक जाजम पर लाने का प्रयास, विधायक व सांसद से मिलेंगे सरपंच
RNE News Kolayat
पंचायतीराज के चुनाव समय से पूर्व करने की आशंका के चलते गुरूवार को कोलायत सरपंच संघ की बैठक पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई। बैठक में पंचायतीराज का कार्यकाल पुरा करवाने के बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एसडीएम राजेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।
हाडलां सरपंच जयसिंह भाटी के अनुसार राजस्थान सरकार द्वारा वन स्टेट वन इलेक्शन की घोषणा यकिनन प्रभावशाली है। जिसका सरपंच संघ द्वारा प्रशन्नता भी जताई। परंतु समय से पूर्व चुनाव होने पर योजनाबद्ध तरीके से किए जाने वाले सरपंचों के तय विकासशील कार्य नहीं हो पाएंगे। जिसका नुकसान संबंधित ग्राम पंचायत व आमजन को होगा। सियाणा सरपंच मनोहर सिंह, भेलू सरपंच घम्माराम माकड, गडियाला सरपंच रामेश्वर लाल भूतड़ा, झझू सरपंच घमूराम नायक, आदि ने कहा कि विधायक व सांसद की तरह पंचायतीराज में सरपंच को भी 5 वर्ष का कार्यकाल दिया जाता है। सरपंच बनते ही 5 साल की कार्ययोजना के तहत सरपंच काम करते है।
कोरोना के कारण राजस्थान की काफी ग्राम पंचायतों में 15-17 महिने बाद चुनाव हुए। ऐसे में यदि समय से पूर्व वन स्टेट वन इलेक्शन की पॉलिसी लाई गई तो सरपंचों का कार्यकाल पूर्ण नहीं होगा, जो भारत के मजबूत लोकतंत्र के विरूद्ध होगा। इस दौरान चक बंधा नंबर 1 सरपंच गज्जेसिंह, पृथ्वीसिंह राणाासर, बजरंग पंवार कोलायत, हुकमाराम नायक मढ, मनफूल टोकला, रतन सिंह पेथडो की ढाणी, किशनाराम चानी, अनोप सिंह भाटी लम्माणा, टीकूराम नोखडा, भवानी सिंह गिराजसर, राजूराम खारी चारणान आदि मौजूद थे।
यहां से उत्पन्न हुई आशंका
हाडला सरपंच जयसिंह भाटी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सोशल मिडिया की रिपोर्ट में यह बताया जा रहा है कि इसी वर्ष दिसम्बर में पंचायतीराज को भंग करते हुए चुनाव करवाएं जाएंगे। ऐसे में कोलायत पंचायत समिति सहित काफी ग्राम पंचायतों में डेढ वर्ष का कार्यकाल अपूर्ण रह जाएगा। जो कि न्यायसंगत नहीं है। सरपंचों ने कहा कि यदि वन स्टेट वन इलेक्शन की व्यवस्था लागू करनी है तो वर्तमान में निर्वाचित सरपंचों का कार्यकाल पूर्ण होने तक शेष में प्रशासककाल लगाकर कार्यकाल पूर्ण करवाएं। इसके बाद साथ ही चुनाव करवा दे।
आगे यह रहेगी रणनीति
पंचायत समिति सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सरपंचों ने अपनी बात पहुंचाने के लिए रणनीति तैयार कर ली है। जिसके तहत बीकानेर जिले सहित राजस्थान के सभी ग्राम पंचायत के सरपंचों को एक साथ लेकर क्षेत्रिय विधायक व सांसद के माध्यम से सीएम भजनलाल शर्मा तक बात पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। रणनीति के तहत सभी सरपंच जयपुर कूच करेंगे। इसके लिए गुरूवार को सरपंचों ने बीकानेर जिले के सरपंचों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।