विद्यार्थियों ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाए, उनमें जल भरने का संकल्प लिया
आरएनई, बीकानेर।
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में बुधवार को विद्यालय के स्काउट गाइड विद्यार्थियों ने श्रमदान करके विद्यालय परिसर की सफाई की और पौधे लगाए। उन्होंने पेड़ पौधों को पानी दिया। प्राचार्य महिपाल सिंह उप प्राचार्य कमला ,स्काउट मास्टर प्रदीप कुमार शर्मा, भागीरथ माली, गाइड केप्टन ज्योति सोलंकी, राजबाला शर्मा,रेणु कन्नौजिया,शिक्षक जगदीश प्रसाद सोनी, नरेश कुमार सहित सभी स्काउट मास्टर के नेतृत्व में स्काउट गाइड विद्यार्थीयों ने विद्यालय परिसर से प्लास्टिक, कूड़ा कागज की साफ सफाई की।
इस अवसर पर प्राचार्य महिपाल सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड का उद्देश्य समाज में सेवा भावना से कार्य करना है अतः प्रत्येक स्काउट गाइड को प्रकृति और समाज सेवा के कार्य में बढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर स्काउट गाइड विद्यार्थियों के द्वारा पक्षियों के संरक्षण हेतु विद्यालय परिसर में पक्षियों हेतु परिंडे के लगाए गए और उनमें जल भरने का संकल्प लिया गया।